CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

शिवा सीमेंट सयंत्र के द्वारा बिरींगाटोली आश्रम स्कूल मे वाटर प्युरीफायर व फ्रीजर प्रदान की गई 

Spread the love

राजगांगपुर :  सोमवार को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत शिवा सीमेंट ने कुतरा ब्लॉक के बिरिंगटोली आश्रम स्कूल में वाटर प्युरीफायर व फ्रीजर स्थापित की है। इस पहल का लक्ष्य 280 बच्चों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है और यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे दूषित पदार्थों से मुक्त हों, बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा दें और जलजनित बीमारियों के खतरे से बचे ,ग्रामीण स्कूली बच्चों के लिए आरओ प्यूरीफायर सह फ्रीजर इकाइयों का प्रावधान सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है,

इसके अलावा छात्रों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करके, शिवा सीमेंट का लक्ष्य एक अनुकूल सीखने का माहौल बनाना है जो उनके विकास और कल्याण का पोषण करता है। कार्यक्रम में सुनील कुमार नाथ (प्रमुख-भूमि एवं संपर्क, शिवा सीमेंट, एसएमसी, सीएसआर टीम के संग्राम राऊत, लीमारोज व आश्रम स्कूल के सभी बच्चे सह कर्मचारी उपस्थित थे।

स्कूल के प्रचार्य प्रणति पंडा के साथ-साथ सभी कर्मचारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए शिवा सीमेंट के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि उक्त परियोजना अनिल कुमार मिश्रा (यूनिट हेड, शिवा सीमेंट लिमिटेड) के मार्गदर्शन में शुरू की गई । ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाएं और अगली पीढ़ी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाएं।

The post शिवा सीमेंट सयंत्र के द्वारा बिरींगाटोली आश्रम स्कूल मे वाटर प्युरीफायर व फ्रीजर प्रदान की गई  appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button