CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

थाना अरनपुर क्षेत्र से 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 माओवादी गिरफ्तार

Spread the love

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर श्री सुन्दरराज पी0 (भापुसे0), उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भापुसे0) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ श्री विकास कठेरिया (भापुसे0) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे0), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी श्री नीरज यादव सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भापुसे0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन (रापुसे0) के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों को अरनपुर-समेली के बीच मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के द्वारा लोकसभा चुनाव के बहिष्कार में बैनर, पोस्टर लगाने की आसूचना पर दिनांक 05.04.2024 को थाना अरनपुर से जिला बल एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग हेतु रवाना हुये तभी नीलवाया चौक के पास पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिसमें से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1. हांदा मड़काम पिता हिंगा मड़काम उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया निवासी नीलावाया मिलकानपारा (नीलावाया पंचायत मिलिषिया सदस्य) एवं 2. देवा माड़वी पिता पाण्डू माड़वी उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी नीलावाया मिलकानपारा (नीलावाया पंचायत मिलिषिया सदस्य) के पद पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताये।

जिनके कब्जे से 01 नग टिफिन बम लगभग 02 कि0ग्रा0, 03 नग डेटोनेटर, 05 नग फटाखा, लगभग 15 मीटर वायर, नक्सली बैनर पोस्टर 07 नग, 01 नग सब्बल एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। जिनके विरूद्व थाना अरनपुर में अप0 क्रं0 06/2024 धारा छ0ग0वि0ज0सु0अधि0 2005 की  एवं वि0प0अधि0 1908 की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर एवं अन्य 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया।

उपरोक्त माओवादियों की गिरफ़्तारी में
थाना अरनपुर और सीआरपीएफ़ 111वाहिनी के यंग प्लाटून की विशेष भूमिका रही

The post थाना अरनपुर क्षेत्र से 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 माओवादी गिरफ्तार appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button