ब्रेकिंग न्यूज

3 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दी दबिश, 30 करोड़ ने ज्यादा नकदी जब्त

Spread the love

आयकर विभाग के इस कार्यालय की इंवेस्टीगेशन शाखा ने शहर के जाने माने फुटवियर कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई..

आगरा : आयकर विभाग के आगरा कार्यालय की इंवेस्टीगेशन शाखा ने शहर के जाने माने फुटवियर कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की। यह छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी रही। आयकर विभाग की टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस आलोक नगर स्थित निवास पर पहुंची। टीम को यहां 30 करोड़ से ज्यादा नकदी मिली। इतना कैश देखकर आयकर विभाग की टीम भी हैरान रह गई। कारोबारी के यहां मिले नोटों को गिनने की कवायद देर रात तक जारी रही।

आयकर विभागीय के सूत्रों ने बताया कि आगरा में विभाग की कार्रवाई में हाल के समय में मिली यह सबसे बड़ी रकम है। विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त निदेशक जांच डॉ. अमरजोत के नेतृत्व में पहुंची टीमों ने तीनों जूता कारोबारियों एमजी रोड स्थित बीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर छापा मारा। इन व्यापारियों के आवास, कार्यालय, फैक्ट्री व गोदाम आदि 14 परिसरों पर पहुंचते ही जांच कार्रवाई शुरू कर दी।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1791854161484829106/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1791854161484829106%7Ctwgr%5Ee6baf4a7ad0024af875e47ecc084a6704d8cc84f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Futtar-pradesh%2Fincome-tax-department-team-raided-the-premises-of-3-big-businessmen-seized-rs-30-crore-more-cash-2518192.html

नोट गिनने के लिए बुलाए गए बैंककर्मी

विभागीय सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की गई। देर रात करीब 11 बजे तक 30 करोड़ रुपयों से अधिक के नोट गिने जा चुके थे, जबकि गिनती जारी थी। हरमिलाप ट्रेंडर्स हींग की मंडी की पुरानी फर्मों में गिनी जाती है। इनके यहां व्यापारिक पर्चों के लेन देन का भी काम होता है। जबकि बीके शूज और मंशु फुटवियर भी दो भाइयों की फर्में बताई जा रही हैं।

विभागीय टीम के अलावा बैंक कर्मी भी नोटों को गिनवाने में मदद के लिए बुला लिए गए। इस संबंध में सोशल मीडिया में एक फोटो और वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। वायरल फोटो में पूरे पलंग पर नोटों की गड्डियां बिछी हुई हैं। जांच टीमों ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किये। कार्रवाई अगले दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है। आयकर विभाग को इन जूता इकाइयों के बारे में टैक्स में हेरफेर और आय से अधिक संपत्ति की विभाग को सूचना मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button