CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

19 अप्रैल के लोकसभा चुनाव से पूर्व गोयनी बार्डर चेक पोस्ट एवं पश्चिमपारा बॉर्डर सील

Spread the love

मतदान तक सील रहेंगी सीमाये, कोरिया पुलिस ने बॉर्डर पर अतिरिक्त बल किया तैनात

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पश्चात आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। छ.ग. राज्य के विभिन्न जिलों की सीमा अन्य राज्यों यथा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़िसा, झारखण्ड एवं उत्तरप्रदेश से लगी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण दिनांक 19 अप्रैल 2024 के मद्देनजर दिनांक 18 अप्रैल 2024 को उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू एवं चौकी प्रभारी रामगढ़ द्वारा सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को छूने वाले रामगढ़ क्षेत्र के गोयनी बॉर्डर चेक पोस्ट एवं पटेलपारा (पश्चिमपारा) को सील किया गया है।

कोरिया पुलिस द्वारा गोयनी बॉर्डर चेक पोस्ट नाका में स.उ.नि. प्रभाकर नाथ साहू, आ. अर्जुन टोप्पो, आ. लाजर कुमार एवं आ. हेमंत सिंह पूर्व से ही 24 घंटा तैनात होकर ड्यूटी कर रहे है। इसके अतिरिक्त बाइक पेट्रोलिंग हेतु आ. राजेंद्र सिंह, डीएसएफ समयलाल एवं पश्चिमपारा के बॉर्डर पर बाइक पेट्रोलिंग हेतु आ. तुशंत पाटले, डीएसएफ उमेन्द्र सिंह को तैनात किया है। उपरोक्त दोनों पॉइंट की विशेष निगरानी के लिए पेट्रोलिंग हेतु प्र.आ. प्रेमलाल टोप्पो, आ. इलियास, आ. अनुप तिग्गा एवं आ. प्रेमलाल साहू की ड्यूटी भी लगाई गई है।

गौरतलब है कि आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा कई बिन्दुओं पर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठके सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में दिनांक 29 मार्च 2024 को विश्राम गृह, रामगढ़ कोरिया में जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से लंघाडोल थाना प्रभारी के साथ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी तहसीलदार सोनहत, नायब तहसीलदार सोनहत, थाना प्रभारी सोनहत एवं चौकी प्रभारी रामगढ  द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समन्वय स्थापित करने हेतु बॉर्डर मीटिंग सम्पन्न हुई थी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध है।

The post 19 अप्रैल के लोकसभा चुनाव से पूर्व गोयनी बार्डर चेक पोस्ट एवं पश्चिमपारा बॉर्डर सील appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button