रायगढ़

चलित धन सुनवाई का ढोंग रचा, ग्रामीणों को ठगने की साजिश फेल, कलेक्ट्रेट में दिन-दहाड़े हंगामा..

Spread the love

चलित धन सुनवाई का ढोंग रचा, ग्रामीणों को ठगने की साजिश फेल, कलेक्ट्रेट में दिन-दहाड़े हंगामा..

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316

रायगढ़@टक्कर न्यूज :- अडानी कंपनी की गुंडागर्दी ने रायगढ़ को हिलाकर रख दिया! बुधवार दोपहर जिला दंडाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने, कंपनी के गुर्गों ने पत्रकारों को न सिर्फ ‘गुंडा’ कहकर अपमानित किया, बल्कि “जान से मार देंगे” की खुली धमकी दे डाली। यह सब तब हुआ, जब पत्रकारों ने कंपनी की चलित धन सुनवाई की नौटंकी का पर्दाफाश करने की कोशिश की, जिसमें ग्रामीणों को लालच देकर कोयला खदान के लिए समर्थन जुटाने का खेल रचा जा रहा था।

सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ कि इस तांडव का मास्टरमाइंड किशोर पटनायक, घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 2 का निवासी और अडानी का कर्मचारी, था। गुस्साए पत्रकारों ने चक्रधर नगर थाने में दर्जनों हस्ताक्षरों के साथ शिकायत दर्ज की, जिसमें कंपनी के गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। थाना प्रभारी बीआर साहू, जो घटनास्थल पर मौजूद थे, ने त्वरित कार्रवाई का वादा किया है।

नौटंकी का नया खेल: अडानी कंपनी ने गारे पेलमा में खदान शुरू करने के लिए हदें पार कर दीं। ढोलनारा के कुछ ग्रामीणों को चाय-पानी और लालच का लॉलीपॉप थमाकर बस में भरकर कलेक्ट्रेट लाया गया, ताकि खदान के पक्ष में नाटक रचा जा सके। मगर जब पत्रकारों ने ग्रामीणों से सवाल किए, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। बौखलाए कंपनी के एजेंटों ने पत्रकारों पर ही हमला बोल दिया। कलेक्ट्रेट के बाहर आधे घंटे तक हंगामा मचा, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कंपनी के गुर्गों का दुस्साहस देखते ही बनता था।

पत्रकारों का गुस्सा, जंग का ऐलान: इस घटना ने जिले की पत्रकार बिरादरी को आगबबूला कर दिया है। कंपनी की गुंडई कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। पत्रकारों ने ऐलान किया है कि वे अडानी की तानाशाही के खिलाफ जिला से लेकर राज्य स्तर तक डटकर मुकाबला करेंगे। मुड़ागांव में हजारों पेड़ों की कटाई के बाद अब 9 ग्राम पंचायतों के 14 गांव कंपनी के खिलाफ लामबंद हैं।

कॉरपोरेट तानाशाही का नंगा नाच: अडानी की इस हरकत ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कॉरपोरेट्स अब प्रेस की आजादी और जनता की आवाज को दबाने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आएंगे? पत्रकार बिरादरी ने ठान लिया है कि उनकी कलम न रुकेगी, न झुकेगी। अडानी के खिलाफ यह जंग अब और तेज होगी, क्योंकि सच की आवाज को कोई दबा नहीं सकता!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button