CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

एक आदिवासी गरीब महिला को गैंग रेप का रिपोर्ट लिखाने में लगे नौ महिने… न्याय के लिए और कितने महिने…???

Spread the love

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पुलिस थाना अभनपुर के अंतर्गत पिछले कुछ माह पूर्व एक सामुहिक बलात्कार कि घटना घटी थी । जहाँ पीड़ित महिला ने  इंसाफ पाने लगभग छ: महिने से ज्यादा समय से आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दर – दर ठोकर खाती रही और छत्तीसगढ़ कि पुलिस उसे कभी यहाँ तो कभी वहाँ जाओ कहकर घुमाती रही । बस इसलिए कि वह एक गरीब आदिवासी महिला है और उसके आगे पीछे कोई नही है । दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के विकास खण्ड पत्थलगाँव के ग्राम खारढोढ़ी कि एक महिला के साथ दिनांक 14 अगस्त 2023 को सामुहिक बलात्कार कि घटना रायपुर स्थित किसी मैदान में घटित होने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाना अभनपुर एवं जशपुर जिले के पुलिस थाना पत्थलगाँव तो कभी अम्बिकपुर में एफ. आई. आर. दर्ज कराने एवं न्याय पाने कि आश में दर्जनों बार पुलिस थाने कि चक्कर काटने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के पास जाकर इंसाफ पाने के लिए गुहार लगाती रही । उपरोक्त पीड़ित महिला ने छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास स्थित मुख्यंमत्री कैम्प कार्यालय बगिया पहुंची । जहाँ से उसे न्याय मिलने कि उम्मीदें और जाग गई,  जिसके बाद सामुहिक आनाचार करने वाले दबंगो के विरूद्ध पुलिस थाना अभनपुर में अंततोगत्वा प्राथमिकी दर्ज कि गई । इस बीच सामुहिक अनाचार करने वाले दबंगों के द्वारा पीड़िता को जान से मारने कि कई बार धमकियाँ दी जाती रही । फिर भी पीड़िता ने हार नही मानी और अंत में बलात्कारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कि गई । वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सामुहिक अनाचार को अंजाम देने वाले सभी आरोपीगण धनाड्य घराने के हैं, जिसके कारण बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कार्यवाही कर रही है । वहीं आपको यह भी बता दें कि उनकी राजनीतिक रसूखदारी और ऊंची पहुंच होने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में पीड़ित महिला को 8 – 9 महिने लग गई । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी  तो दर्ज की लेकिन बलात्कारियों को धर दबोचने में अभनपुर पुलिस के भी हाथ पाँव फूलने लगी है । अब यह देखना होगा कि सामुहिक बलात्कार के आरोपी संतोष गायकवाड़, प्रवीण पाल, किशोर शुक्ला आदि आरोपियों के द्वारा उपरोक्त गैंग रेप पीड़िता कि जान को भारी खतरा है । कहीं यह “बिलकिस बानो” कि कहानी में न तब्दील हो जाये । समय रहते यदी गैंग रेप के आरोपियों को ऊपर कठोर कार्यवाही नही हुई तो पीड़िता के साथ कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है जिसकी जवाबदरी शासन तथा प्रशासन की होगी ।

The post एक आदिवासी गरीब महिला को गैंग रेप का रिपोर्ट लिखाने में लगे नौ महिने… न्याय के लिए और कितने महिने…??? appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button