PM मोदी का उत्तराखंड और राजस्थान दौरा आज, करौली में करेंगे ‘विजय शंखनाद रैली’
दिल्ली। लोकसभा चुनाव को कर सरगर्मियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी उत्तराखंड और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विजय शंखनाद रैली कऱ एक जनभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल पीएम मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान के दौरे पर रहेंग। जहां वे उत्तराखंड में होने वाली अगली रैली के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। पीएम मोदी आज उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजस्थान के करौली में ‘विजय शंखनाद रैली’ करेंगे।
The post PM मोदी का उत्तराखंड और राजस्थान दौरा आज, करौली में करेंगे ‘विजय शंखनाद रैली’ appeared first on khabarsar.