CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़
बाड़ी में दो नाग नागिन का प्रेमालाप करते वीडियो वायरल
कौतुहल का विषय बने दो सांपो का जोड़ा, एक दूसरे को लपेटे हुए काफी देर तक खेलते रहे
सांपों के इस खेल को देखने जुटे काफी ग्रामीण, करीब एक घण्टे तक चला सापों का यह खेल, सापों का यह खेल पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय,
सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव यादव /उदयपुर टिकरापारा का मामला।उदयपुर के अनिल साहू की बाड़ी में काफी सालों से एक जोड़ा निवासरत है एक एक करके सांप को तो कई बार घर के लोगों ने देखा है परंतु प्रेमालाप करते दो सांपों को पहली बार देखा गया।
नवरात्र के पहले दिन सुबह 10 बजे बाड़ी में लगे भिंडी के पौधे में लिपटे दिखा सापों का यह जोड़ा फिर घर के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया तब लोगों को इसकी जानकारी हुई।
The post बाड़ी में दो नाग नागिन का प्रेमालाप करते वीडियो वायरल appeared first on khabarsar.