छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा
समर के दौरान मुम्बई एवं हावड़ा के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा
बिलासपुर : समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई, 2024 को शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल दिनांक 20 मई, 2024 सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।
इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है
The post छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा appeared first on khabarsar.