CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान दल के लिए बस सुविधा उपलब्ध

Spread the love

5 मई को सायं 4.30 बजे निर्धारित स्थल से रवाना होगी बसें

रायगढ़,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु ड्यूटी लगाये गये मतदान दल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये जाने हेतु बस की व्यवस्था की गई है। उक्त सभी बसें 5 मई 2024 को सायं 4.30 बजे निर्धारित स्थल से गंतव्य हेतु रवाना होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए उपरोक्त बसों की रवानगी शाम 4.30 बजे की जा रही है।

केआईटी गढ़उमरिया आने वाली बस
तहसील कार्यालय परिसर धरमजयगढ़ से जो 6 बस रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया के लिए आयेगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 12 एक्स-0215, सीजी-12 एक्स-0216, सीजी 13 क्यू-0618, सीजी 11 ए वाई 8903, सीजी 13 ए जे 2993  एवं सीजी 13 एके 0961 शामिल है।

इसी तरह पुलिस थाना परिसर घरघोड़ा से रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया आने वाली 2 बसों में वाहन क्रमांक सीजी 12 एक्स 0405 एवं सीजी 10 बीके 1808 शामिल है। तहसील कार्यालय परिसर खरसिया से रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया आने 8 वाली बसों में वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एस 5189, सीजी 13 क्यू-0766, सीजी 13 क्यू 0769, सीजी 13 क्यू 0478, सीजी 10 सी-1397, सीजी 13 क्यू 0278, सीजी 13 क्यू 0810 एवं सीजी 13 क्यू 0282 शामिल है।

डाईट धरमजयगढ़ जाने वाली बस
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी स्टेडियम रायगढ़ से जो 5 बसें धरमजयगढ़ के लिए रवाना होंगी, इनमें वाहन क्रमांक सीजी 13 क्यू 0277, सीजी 10 बी एल 3815, सीजी 12 बी के 5824, सीजी 13 क्यू-0488 एवं सीजी 12 बी एल 3002 शामिल है।

इसी तरह बोरोडीपा मैदान पुसौर से धरमजयगढ़ के लिए जो 3 बस रवाना होगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 10 बीके 4845, सीजी 10 बीके 1804 एवं सीजी 10 बीके 8064 शामिल है। इसी तहसील कार्यालय परिसर खरसिया से धरमजयगढ़ के लिए जो 5 बस रवाना होगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 4758, सीजी 13 क्यू 0642, सीजी 12 बीके 8065, सीजी 13 क्यू 0809 एवं सीजी 13 डी 8424 शामिल है।

The post निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान दल के लिए बस सुविधा उपलब्ध appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button