रायगढ़

मुक्तिधाम की जमीन पर है दबंगों का कब्जा.. जमीन पर हो रहा दाह संस्कार.. क्या यही थे अच्छे दिन..??

मुक्तिधाम की जमीन पर दबंगों का कब्जा

Spread the love

मुक्तिधाम की जमीन पर है दबंगों का कब्जा.. जमीन पर हो रहा दाह संस्कार.. क्या यही थे अच्छे दिन..??

रायगढ़ (टक्कर न्यूज) : नगर निगम और राजस्व के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पांजरी प्लाट स्थित मुक्तिधाम पर अतिक्रमण का खेल जारी है। शहर के दबंग मुक्तिधाम से लगी खाली जमीन के सहारे यहां कब्जा कर रहे हैं। जिसके चलते नही बन पा रहा मुक्तिधाम। मुक्तिधाम की जमीन को कूड़ा डालकर घेरा जा रहा है। इतने से मन नही भरा तो चालू कर दिया दीवाल उठाना।

समाज का कहना है कि नगर निगम द्वारा मुक्तिधाम की सुध नहीं लेने से दबंग जमीन पर कब्जा कर मुक्तिधाम को खत्म करने पर अमादा हैं। अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचने पर लोगों को बैठने तक के लिए जगह नहीं मिलती जब की शहर का सब मुक्तिधाम बड़ा बना है और यही वो मुक्तिधाम है जो छोटा है। मुक्तिधाम की सफाई को लेकर भी निगम सुध नहीं ले रही है। देखरेख के अभाव में मुक्तिधाम मौजूदा समय में काफी खराब हो गया है।

प्रशासन की लापरवाही से जमीन पर जल रही है लाश

दबंगों द्वारा मुक्तिधाम में कब्जा करने की नीयत से जमीन के पास से दीवाल उठा कर मुक्तिधाम की जमीन हड़पने के विचार पर बैठे। जिससे मुक्तिधाम में जगह की कमी होने लगी है न बैठने की व्यस्था ठीक है। अंतिम संस्कार के लिए जगह काम होने से जमीन पर मजबूरन जलाना पर रहा है लाश। समझ अपनी समस्या को लेकर नगर निगम को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। अब समझ वासियों ने प्रशासन से मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्ति कराने की मांग की है।

वर्जन

हमने कई बार निगम वह तहसील कार्यालय में इस बात की लिखित शिकायत की है जिसका अभी तक कोई परिणाम नहीं निकलता और ना ही कोई कार्यवाही होती है, साथ ही कुछ जगह भी श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, वहां भी हटाने की मांग की पर अभी भी कार्य चालू है वो भी जोर शोर से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button