रायगढ़

लापरवाही से बची है लोगों की जान : मुरूम और कोयला लोड ट्रक में नहीं होता तिरपाल.. मुरूम गिरने से बची है लोगों की जान..!!

Spread the love

सड़क पर चलना है तो जरा संभल कर चले नही तो कभी भी मुरूम लोड ट्रक से मुरूम सड़क पर गिर सकता है। जिससे आप चोटिल भी हो सकते है।ट्रक से कई बार मुरूम गिरने से राहगीर व वाहन चालक चोटिल भी हो चुके है।

रायगढ़ : सड़क पर चलना है तो जरा संभल कर चले नही तो कभी भी मुरूम लोड ट्रक से मुरूम सड़क पर गिर सकता है। जिससे आप चोटिल भी हो सकते है। मोड़ में तेज रफ्तार से चलते हुए ट्रक से कई बार मुरूम वह कोयला गिरने से राहगीर व वाहन चालक चोटिल भी हो चुके है। इसके बावजूद यातायात अधिकारी और ना ही चालक अपने मुरूम लोड़ ट्रक पर तिरपाल लगाते है। लोगों की जान ही क्यूं ना चली जाए पर यह ट्रक अपनी रफ्तार कम नही करते है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है। एसा ही नजारा आपको हमेशा रायगढ़ के ढिमरापुर से छातामुदा बाईपास से लेकर काशीराम चौक में आसानी से देखने को मिल जाएगा।

रायगढ़ से निकले वाले ट्रक पर तिरपाल नही लगा देखने को मिला। ट्रक चालक तेज रफ्तार से मोड़ में अपने ट्रक को चलाते है। जिससे ट्रक में लदा मुरूम सड़कों पर गिरते रहते है। वही पीछे से आ रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर देते है। लेकिन करे तो भी कोई क्या करेगा। ट्रक अपनी रफ्तार कम करता ही नही है। एसा ही आलम वर्षों से चलता आ रहा है।

राहगीरों ने बताया कि कंपनी से निकलने वाले ट्रक को तिरपाल लगाना चाहिए मगर वह बिना तिरपाल के मुरूम वह कोयला लोड कर ट्रक वह हाइवा को सड़कों पर दौड़ाते रहते है। जिससे हमेशा मुरूम वह कोयला वाहनों से गिरता रखता है। आसपास के लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नजदीकी थाना और यातायात थाना में किया गया। मगर थाना की और से भी कोई कार्रवाई नही होती है। यदि प्रशासन उचित कार्रवाई करे तो कंपनी से निकलने वाले ट्रक और हाइवा चालक अपने ट्रक और हाइवा पर तिरपाल का प्रयोग करना शुरू कर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button