रायगढ़

निगम की बड़ी लापरवाही से कई बुजुर्ग हुए सिल्प तो बच्चे भी गिरे नदी मे.. पावन त्यौहार पर भी सफाई को लेकर नही है निगम का ध्यान…

Spread the love

निगम की लापरवाही ने दिखाया त्यौहार के वक्त आम जनता को बुरा हाल…

रायगढ़ । बीते मंगलवार पर छठ घाट पहुंचे श्रद्धालु को दिखा घाट का हाल बेहाल न रहा पानी साफ तो रही चारो ओर गंदगी ही गंदगी पवन त्यौहार पर न रही सफाई। इस पावन त्यौहार पर श्रद्धालु पूजा कर लगती है तलब पर दुपकी परंतु नही ने गंदे पानी को देख श्रद्धालुओं का बदला इरादा। बीमारियों के चलते नही कर पाए श्रद्धालु स्नान। अब इसी तरह निगम बरसते रहेगी अपनी लापरवाही तो कैसे माना पाएंगे आम जनता अपना त्यौहार। निगम को त्यौहार से पहले ही करना चाहिए आचे से बंदोगस पर नही निगम चलती है अपने हिसाब से। हर तरफ फैला है गंदगी का बवंडर। बात यही तक सीमित नहीं जो शहर के कई जगह ऐसे थे जहा सफाई व्यवस्था सही तरीके से नहीं थी। लगातार देखा जाए तो निगम के जो भी कार्यकाल होते हैं वह त्यौहार के पहले ही सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता है वहीं गंदगी इतनी होने के कारण महिलाओं व बच्चे कई जगह पर हुए स्लिप। वही नदी में कई हमने के कारण बुजुर्गों के फटे सर वही बच्चे स्लिप खाकर नदी में गिरने को लेकर कई लोगों ने बच्चे लोगों को भी नदी से किया साइड वर्ना घट सकती थी कोई बड़ी घटना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button