CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

चुनावी मौसम में वार्ब WARB गृह मंत्रालय द्वारा मिले जवाब से 20 लाख पैरामिलिट्री परिवारों में भारी रोष

Spread the love

अलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी को पैरामिलिट्री परिवारों के लिए सेना झंडा दिवस कोष की तर्ज पर अर्ध सैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना को लेकर दिनांक 30 मार्च 2024 को पत्र लिखा गया ताकि कोष में मिली दान राशि का सदुपयोग ऑपरेशन के दौरान घायल/शहीद हुए जवानों के परिवारों के बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य कल्याण एवं पुनर्वास में उपरोक्त राशि सद्पयोग में इस्तेमाल की जा सके। देखने वाली खाश बात कि उपरोक्त कोष के गठन वास्ते किसी बजटीय आवंटन की जरूरत नहीं आम भारतीय दान देंगे।

नवगठित अलाइंस महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति  करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को दिनांक 30 मार्च 2023 को लिखे पत्र में अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना हेतु एसोसिएशन द्वारा पत्र लिखा गया जिसकी प्रतिलिपि वार्ब गृह मंत्रालय को भी भेजी गई। दिनांक 2 अप्रैल 2024 वार्ब द्वारा मिले जवाब में कहा गया कि माननीय गृह राज्य मंत्री द्वारा 2022 के संसद सत्र के दौरान दिए गए बयान जिसमें अर्ध सैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना का कोई इरादा नहीं है क्योंकि इन बलों के अपने झंडे हैं जबकि हम कोष स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।

पूर्व एडीजी व अलाइंस अध्यक्ष श्री एचआर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी को अंधेरे में रखा जा रहा है जो जवाब या गाइडलाइंस प्रधानमंत्री जी कार्यालय से मिलनी चाहिए उसे तीन दिन के अंदर वार्ब कैसे अपनी तरफ से दे सकता है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी से लेकर माननीय गृह मंत्री जी तक विभिन्न सम्मान समारोह के दौरान झंडे की सलामी लेते हैं हम उसी झंडा कोष के स्थापना की गुहार लगा रहे हैं।

वार्ब गृह मंत्रालय द्वारा मिले जवाब से 20 लाख पैरामिलिट्री परिवारों में भारी रोष व्याप्त है खासकर चुनावों के चलते। ज्ञातव्य रहे कि कोष के गठन को लेकर 18/10/2022, 24/4/2023 व 30 मार्च 2024 को यशस्वी प्रधानमंत्री जी को महासचिव रणबीर सिंह द्वारा चिट्ठी लिख गुहार लगाई गई। पूर्व एडीजी श्री एचआर के नेतृत्व में 2 फरवरी 2021 को माननीय केंद्रीय गृह सचिव जी से नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में मुलाकात की गई और उस वक्त केंद्रीय गृह सचिव द्वारा 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस या 31 अक्टूबर सरदार पटेल के जन्मदिन पर झंडा दिवस कोष की स्थापना का आश्वासन दिया गया था।

इस अमृतकाल की पावन बेला पर जब केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान एवं आफिसर्स देश में होने वाले आम चुनावों में सरकार द्वारा सौंपे गए जिम्मेदारियों का कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं हम लाखों पैरामिलिट्री चौकीदार माननीय प्रधानमंत्री जी से अर्द्धसैनिक बलों के बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य, कल्याण एवं पुनर्वास हेतु अर्ध सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना का बौन्नजा घोषित करेंगे।

The post चुनावी मौसम में वार्ब WARB गृह मंत्रालय द्वारा मिले जवाब से 20 लाख पैरामिलिट्री परिवारों में भारी रोष appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button