जिला बने 3 साल से ज्यादा और अरसा बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही की नहीं बदली स्वास्थ्य सुविधाएं की बदहाली की तस्वीरे,
आमजन और प्रसूति महिलाओ को नहीं मिल रहा बेहतर ईलाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही रिफय सेंटर में तब्दील
सरकार आम जन के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए की योजना बनाकर कितना भी काम करें पर इसकी जमीनी हकीकत देखें तो आज भी धरातल पर यह कोरी कल्पना ही नजर आती है हम बात कर रहे हैं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के आदिवासी अंचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही की जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
लिहाजा यहां महिला प्रसुति चिकित्सक न होने के कारण प्रसूति महिलाओ को अस्पताल के दर बदर भटकना पड़ता है, दुर्घटना के दौरान नियत समय में एक्सरा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पता जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही रिफर सेंटर बनकर रह गया है,
जो कहीं ना आदिवासी अंचल मरवाही क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, सरकार आमजन के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों रुपए की योजना बनाकर विकास की गंगा बहाने दावा किया जाता है, अब देखना यह होगा विकास की गंगोत्री का पानी आदिवासी अंचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में कब तक नसीब होगा यह देखना सुनिश्चित होगा,
The post जिला बने 3 साल से ज्यादा और अरसा बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही की नहीं बदली स्वास्थ्य सुविधाएं की बदहाली की तस्वीरे, appeared first on khabarsar.