संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने आठ लीटर महुआ शराब किया ज़ब्त, एक गिरफ्तार
अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही कर रही है। संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गांधीनगर नालापारा गंगापुर निवासी रोहित दोहरे अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बेचता है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम रोहित दोहरे के घर दबिश देकर आठ लीटर महुआ शराब एवं 40 किलो महुआ लहान ज़ब्त किया। आरोपी रोहित दोहरे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34 (2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, महिला सैनिक राजकुमारी, ममता उपस्थित थे।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया की उड़न दस्ता टीम की अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगा
The post संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने आठ लीटर महुआ शराब किया ज़ब्त, एक गिरफ्तार appeared first on khabarsar.