ब्रेकिंग न्यूज

कोयला कारोबारी के ठिकाने पर ईडी की रेड…

Spread the love

कोयला कारोबारी के ठिकाने पर ईडी की रेड…

हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी के ठिकाने पर ईडी छापेमारी कर रही है. मंगलवार सुबह ईडी की टीम इजहार अंसारी के मिल्लत कॉलोनी स्थित घर पहुंचकर तालाशी ले रही है. ईडी के अधिकारी इजहार अंसारी के घर से कोयला से संबंधित कागजात खंगाल रहे हैं. इससे पहले मार्च 2023 में भी ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर छापा मारा था. छापेमारी सुबह से शुरू हुई थी जो देर रात तक चली थी. इस दौरान ईडी ने इजहार अंसानी के ठिकाने से तीन करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किये थे.

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ा है मामला

कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले को लेकर इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल जब खनन सचिव थीं, उस समय इजहार अंसारी ने बड़े पैमाने पर कोयले से अवैध कमाई की थी. इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं. इन्हीं शेल कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी के पैसों को इधर-उधर किया जाता था. ईडी की टीम इजहार अंसारी की सभी शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल कर जांच में जुटी है. इस मामले में ईडी ने पिछले दिनों राज्य भर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

चरही के इंदिरा गांव के रहने वाले हैं इजहार

हजारीबाग के पगमिल रोड में मिल्लत कॉलोनी मोहल्ला में रह रहे कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी का पैतृक घर चरही के इंदिरा पंचायत में है. वे वर्ष 1981-82 (40 वर्षों) से कोयला के कारोबार से जुड़े हैं. इजहार अंसारी के पिता का नाम स्व. राशिद मियां है. उनके छह पुत्र में बड़ा बेटा आलम अंसारी, इजहार अंसारी, मिन्हाज अंसारी, यूनुस अंसारी, सहदुल मियां और स्व. अब्दुल अजीज है. अब्दुल अजीज की मौत साल 2000 में विधानसभा चुनाव प्रचार में कुमार महेश सिंह की रैली में उग्रवादी हमले में हुई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button