आखिर कौन है यह लुटेरे? कब आयेंगे पकड़ में? किसका है साया..!!
रायगढ़(टक्कर न्यूज) :- रायगढ़ शहर के थाना कोतवाली छेत्र अंतर्गत हुई बड़ी घटना, यह घटना सुबह तकरीबन 11:30 से 12:30 बजे की है। घटना कार्मल स्कूल के सामने की बताई जा रही है, वही पास लगे C.C.T.V में कैद हुई एक तस्वीर। जिसमें तीन लुटेरे जिसमें अपनी बाइक पर थे, जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था और दो नजर बना रखे थे एक स्कूटी चालक पर। जैसे ही स्कूटी चालक जब अपनी स्कूटी को खड़ा कर कही चला गया नजर आया। उसके बाद तीनों लुटेरे आए और इस घटना को दिए अंजाम। जिसमें से एक व्यक्ति डिक्की खोलने पर मगन था तो दूसरा साइड पर खड़े हो कर उससे छुपाने में मदद कर रहा था, जिसके बाद स्कूटी की डिक्की को ऊपर खींच कर पैसे निकाल कर हो गए 9 दो 11। लगे C.C.T.V में कैद हुई तीन लुटेरे और बाइक की तस्वीर, अब देखना यह है आरोपी कितने घंटे में पकड़ते है?