कांग्रेस के महासचिव की गुंडागर्दी.. उखाड़ने की दी गई खुले आम धमकी पर क्या पुलिस करेगी धारा 506 की कार्यवाही..? धमकी देना सबसे बड़ा अपराध पर लगेगा लगाम..?
कांग्रेस के महासचिव की गुंडागर्दी.. उखाड़ने की दी गई खुले आम धमकी पर क्या पुलिस करेगी f.I.r.. धमकी देना सबसे बड़ा अपराध है…
G.P.M : गौरेला पेंड्रा मरवाही ग्राम कोटमी क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां कांग्रेस के महासचिव राज कमल गुप्ता के द्वारा खुलेआम पत्रकार को धमकी दिया जाता है तो वही उनके उपर अभद्र टिप्पणी भी करने का मामला आया सामने। ग्राम कोटमी के कांग्रेस के महासचिव के द्वारा मां बहन की गाली गलौज करना व धमकी देने जैसे बात आई सामने जिसको लेकर कानून तौर पर देखा जाए तो धमकी देना एक अपराध है, और इस अपराध करने को लेकर क्या कोटमी पुलिस करेगी कांग्रेस के महासचिव के ऊपर IPC की धारा 506 के तहत करेगी F.I.R। या यूही रोप जाता कर खुलेआम दिया जाएगा धमकी। क्युकी अभी सिर्फ धमकी दिया गया है, आगे यदि कोई घटना होता है तो इसके जिम्मेदार भी कोटमी के कांग्रेसी महासचिव रहेंगे। देखा जाए तो कांग्रेस की छवि खराब की जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी को कांग्रेस के महासचिव के ऊपर लेना चाहिए कड़ा से कड़ा एक्शन। क्योंकि देखा जाए तो किसी न किसी मामले में कुछ तत्वों के द्वारा संगठन का नाम यूं ही बदनाम हो जाता है।







