CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़
भालू के हमले से फारेस्टगार्ड की माँ की हुई मौत
छाल क्षेत्र में हाँथी के बाद भालू ने दहशत फैला दिया है । आज छाल क्षेत्र में भालू के हमले से महिला की मौत होने की खबर सामने आ रही है ।
बता दे कि आज छाल क्षेत्र रेंज के बोजिया 505 पीएफ जंगल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है। सामहरसिंघा बिट में पदस्थ श्याम अगरिया फोरेस्टगार्ड की माँ इंद्रमोती अगरिया जो छाल में रहती थी।
आज तड़के सुबह बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। तभी उस पर भालू ने एकाएक हमला कर दिया और मौके पर ही इंद्रोवती कि मौके पर मौत हो गई है।
फिलहाल घटना के बाद वन अमला एवं छाल पुलिस मौके मौजूद हैं। आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
The post भालू के हमले से फारेस्टगार्ड की माँ की हुई मौत appeared first on khabarsar.