CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

चीन,झूठ और चुनाव 2024

Spread the love

एक तरफ Bjp सांसद सदन में कह रहे है,कि पिछले 7सालों में चीन ने हमारी 60वर्ग km जमीन कब्जा ली है। वही सोनम वागचुंग ने लद्दाख क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है। भारतीय हिस्से का क्षेत्र अब बफर जोन बन चुका है। साथ ही चीनी संसद हमारे क्षेत्र के गांवों के नाम लगातार बदल रहा है,भारत सरकार चीन पर बार करना तो दूर बयान तक जारी नहीं कर रही है।

अरुणाचल के इस सांसद(बीजेपी)तापिर गाओ ने दावा किया है कि
अगला गलवान या डोकलाम अरुणाचल में होगा।उन्होंने कहा है कि हाल ही में चीन ने बीसा और माज़ा के बीच सैन्य अड्डे का निर्माण किया है जो भारतीय क्षेत्र के तहत मैकमोहन रेखा के अंदर है।” दूसरी तरफ  सत्ता धारी पार्टी के गृहमंत्री चीन के वर्तमान अतिक्रमण को खारिज कह रहे है उनके अनुसार चीनी अतिक्रमण के लिए आज भी कांग्रेस की पिछली सरकार दोषी है। मोदी जी के रहते हुए चीन हममें एक इंच जमीन पर पैर नहीं रख सकता।

इधर भारत की जनता धर्म के सस्ते चरसी नशे में डूबकर सरकार से तमाम मुद्दों में सवाल पूछने के बजाए अपनी जरूरतों और मुफ्त की गैर जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में व्यस्त है। देश का मीडिया हाउस सरकारी तोता बना हुआ है।

मतलब गलवान में शहीद हुए 20 भारतीय जवान चीनी सीमा में घुस आए थे।। तब उन पर चीनी सेना ने हमला किया होगा।।

सत्ता में बैठी सरकारें और मीडिया तंत्र अगर देश की जनता से सच छुपाने लग जाए तो निश्चित मानिए देश आने वाले दिनों में बड़ा संकट झेलने वाला है।। खैर आपको क्या आप फिलहाल देश के जरूरी मुद्दों से दूर रहकर पहले धर्म का फिर गारंटी का और फिर आत्ममुग्धदता का झुनझुना बजाइए,,क्यूंकि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में फैलाए गए ज्ञान और आन लाइन गेम से ऊपर की सोच जिस दिन विकसित हो जाएगी,उस दिन देश में दूसरी क्रांति होगी।।।

अभी भी भगत सिंह पड़ोसी के घर में ही अच्छे लगने चाहिए।।

The post चीन,झूठ और चुनाव 2024 appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button