CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र चिपुरभट्टी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़ मुठभेड़ में पति पत्नी समेत 14 लाख के 6 नक्सली ढेर

Spread the love

पिस्टल, कार्बाइन समेत भारी मात्रा में नक्सली समान बरामद पुलिस का दावा कुछ नक्सली घायल होने की भी संभावना जताई बढ़ते नक्सल गतिविधि पर नकेल कसने पुलिस की बन रही रणनीति

बीजापुर जिले में पिछले एक माह के भीतर बड़े नक्सली वार्ताद हुए है जंगल में पुलिस शहर में नक्सली सुरक्षा बल के दावा का पोल नक्सली खोलकर का शहर में नक्सली वार्ताद को दे रहे है अंजाम…होली के एक दिन पूर्व रात्रि 8 बजे करीब नक्सल स्माल एक्शन टीम  जिला मुख्यालय के अटल आवास में डीआरजी के जवान पर गोली मार दी जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है वही होली के दिन दहाड़े बासागुड़ा गांव के भीतर तीन ग्रामीणों का निर्मम हत्या कर दिए

जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आकर सूचना के आधार पर आज चिपुरभट्ठी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 6 नक्सलीयो को मार गिराया…मारे गए नक्सलियों पर 14 लाख का इनाम है 2022 के हमले में सीआरपीएफ 168 बटालियन एसिस्टेंस कमांडेड शांति भूषण तिर्की शाहिद हुए थे साथ ही तेकलुगुडम हमले में भी सामिल थे  मुठभेड़ के बाद मौके में सर्चिंग पर एक करबाइन,

9एमएम पिस्टल,12 बोर बंदूक,10 एसएलआर के जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में नक्सली समान बरामद किया गया मारे गए नक्सलियों के शिनाक्त में पुनेम नागेश प्लाटून नंबर 10 का डिप्टी कमांडर, कोवासी गगी सीएनएम अध्यक्ष, पूनेम आयतु पलाटुन नंबर 10 का सदस्य समेत सुक्का और नुप्पो के नाम से पहचान किया गया।

The post बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र चिपुरभट्टी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़ मुठभेड़ में पति पत्नी समेत 14 लाख के 6 नक्सली ढेर appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button