CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

इन राशि वालों की शनि की साढ़े साती हनुमान जी की कृपा से खुलेंगे कुबेर के खजाने

भारतीय शास्त्र के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष के दिन से नववर्ष का भी आरंभ माना जाता है। होली के उत्सव के बाद ही चैत्र महीने का आरंभ होता है। अतः यह पर्व नवसंवत का आरंभ तथा वसंतागमन का प्रतीक भी है। चैत्र कृष्णपक्ष की प्रतिपदा पर लोगों को होलिकाभस्म को प्रणाम एवं मन्त्रोच्चारण के साथ घर के प्रांगण में वर्गाकार स्थल के मध्य में काम-पूजा करनी चाहिए।

होली को आपसी प्रेम एवं एकता का प्रतीक माना जाता है। होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान करती है। साथ ही रंग का त्यौहार होने के कारण भी होली हमें प्रसन्न रहने की प्रेरणा देती है। जब फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर पतझड़ समाप्त हो जाता है और वसन्त ऋतु का आगमन होता है और शरद ऋतु की समाप्ति और बसंत ऋतु के आगमन का यह काल है

मेष राशि
नया प्रयास लाभकारी
समय और उर्जा का सदुपयोग करें
स्थानांतरण संभव

वृषभ राशि
मानसिक सबल
संतान के आलस्य पूर्ण व्यवहार से तनाव
संतान के धन हानि से कष्ट

मिथुन राशि
पुराने रोग से राहत
दैनिक दिनचर्या बेहतर होगी

कर्क राशि
आय में वृद्धि
सामाजिक यष
पार्टनर से सहयोग

सिंह राशि
किए गए निवेश में हानि
पारिवारिक जीवन में अषांति रहेगा
व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों में फंस सकते हैं

कन्या राशि
कार्यक्षेत्र में अचानक परिवर्तन
गुणवत्ता और कौशल में वृद्धि
उत्साह तथा कौषलपूर्ण कार्यो से लाभ

तुला राशि
आकस्मिक व्यय संभव
बड़े-बुजुर्गो को शारीरिक कष्ट

वृश्चिक राशि
दिन व्यर्थ के कार्यो में जायेगा
आज के तयशुदा कार्य टल सकते हैं
मन अशांत रहेगा

धनु राशि
अनिद्रा के कारण सुबह से सिर दर्द हो सकता है
लगातार कार्याधिक होना कष्ट को बढ़ा सकता है
स्वास्थ्य हानि तथा धन हानि

मकर राशि
कोई खुषखबरी प्राप्त होगी
लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा
उत्साह तथा तंदुरूस्त रहेंगे

कुंभ राशि
दूर के रिश्तेदारों से मुलाकात
भ्रमण का प्रोग्राम बनेगा
दिन अप्रेक्षाकृत अच्छा जायेगा

मीन राशि
नये कार्यो में अच्छी सफलता
दिन पूरा हैक्टिक होगा
छोटी-छोटी बातों पर झुझलाहट

The post इन राशि वालों की शनि की साढ़े साती हनुमान जी की कृपा से खुलेंगे कुबेर के खजाने appeared first on khabarsar.

WhatsAppImage2024-01-27at1859541
WhatsAppImage2024-01-27at185954
WhatsAppImage2024-01-27at190002
WhatsAppImage2024-01-27at1900011
WhatsAppImage2024-01-27at185953
WhatsAppImage2024-01-27at1859531
WhatsAppImage2024-01-27at185959
WhatsAppImage2024-01-27at185952
WhatsAppImage2024-01-27at185957
WhatsAppImage2024-01-27at190001
WhatsAppImage2024-01-27at185955
WhatsAppImage2024-01-27at185958
WhatsAppImage2024-01-27at1859551
WhatsAppImage2024-01-27at1859561
WhatsAppImage2024-01-27at185956
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!