रायपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ….
पीसीसी चीफ दीपक बैज इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बीजेपी पर
घोटाला करने का लगाया आरोप,
केंद्र सरकार नहीं चाहती थी कि एसबीआई पूरी सच्चाई सामने ले
केंद्र सरकार की बहुत बड़ी मिली भगत है,
दाल में बहुत काला है इसको छुपाया जा रहा है,
मगर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सब सामने ला दिया,
चुनावी चंदा घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है,
चुनावी चंद्र घोटाले के लिए भारतीय जनता पार्टी का मान्यता रद्द करनी चाहिए,
भाजपा ने केंद्र में भाजपा की सरकार रहते हुए इसका दुरुपयोग किया है,
भाजपा की भ्रष्टाचार का नमूना है,
मोदी सरकार ने बड़े-बड़े कंपनियां के सीबीआई आईटी जैसे सरकारी एजेंसी सहारा लेकर उनसे चंदा वसूल है
भाजपा को 6 हज़ार करोड़ से ज्यादा का चंदा मिला है
Bjp की मान्यता समाप्त करने सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस ने किया मांग,
कोविड काल के स्माई में pm मोदी ने देश की जनता को मोमबत्ती जलाकर किया बेवकूफ बनाने का काम,
55 करोड़ रुपए का चंदा खा गए मोदी सरकार,
चंदा वसूलने का काम करती है भाजपा,
रेड कराने के नाम पर लेती है चंदा,
PM केयर फंड का भी हिसाब सुप्रीम कोर्ट को मांगना चाहिए
PM केयर फंड में भी हुआ है बड़ा घोटाला,
PM केयर फंड की भी जानकारी आ जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है,
The post रायपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस appeared first on khabarsar.