ब्रेकिंग न्यूज

खुलेआम गुंडई :- दुकान में घुसकर हमला, आरोपियों ने दुकानदार को सड़क पर खींचकर बेरहमी से पीटा…

Spread the love

आरोपियों ने दुकानदार को सड़क पर खींचकर बेरहमी से पीटा…

जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के भीड़_भाड़ वाले शहरी इलाके में दिन दहाड़े कुछ बेखौफ गुंडा तत्वों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया कि जिसका वायरल विडियो देखकर लोग नगर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते दिखे।

बताया जा रहा है कि खरसिया चौकी क्षेत्र के अत्यंत भीड़_भाड़ वाले इलाके मंगल बाजार में स्थित एक कपड़ा दुकान संचालक से दिन-दहाड़े दोपहर करीब एक बजे किसी बात को लेकर कुछ असमाजिक युवको की एक टोली ने उसके दुकान में घुसकर इस कदर मारपीट करने लगे कि आसपास के लोगों में दहशत हो गई।

वही मारपीट की घटना का पूरा विडियो क्षेत्र और दुकान में लगे सी.सी.टी.वी में कैद हो गई। जिसका फुटेज सोशल मिडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने अपने ही शहर की पुलिस व्यव्स्था को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया।

वायरल विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाले गुंडा तत्व बिना किसी खौफ के अपने हाथ में डंडा,प्लास्टिक की पाइप और दूसरे समान लेकर दुकान में घुसकर रायगढ़ निवासी दुकान संचालक विजय निम्रलकार पर पहले हमला कर रहे है। इतना ही नहीं वे लोग दुकानदार को मारते हुए उसे सड़क पर ले आते है वहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पुनः दुकानदार से मारपीट करते हुए उसे धकेलते हुए दूर ले जाने की कोशिश कर रहे है इसी बीच आसपास के लोगों में से किसी ने पुलिस को फोन कर बुला लिया तब जाकर दुकानदार की जान बच पाई।

विडियो देखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि आज से पांच छः साल पहले भी शहर के इसी क्षेत्र में ऐसी ही एक मारपीट की घटना का शिकार हुए युवा कपड़ा व्यवसाई स्व.अर्जुन रोहड़ा की दर्दनाक मौत हो गई थी। उक्त घटना में भी हमलावर गुंडा तत्वों ने दुकान दार के साथ मारपीट की थी।

इस घटना को अभी शहर वासी भूल भी नही पाए थे कि कल घटी घटना को लेकर लोगों के मन में पुनः खौफ बैठ गया है। उनका कहना है कि पुलिस का डर शहर के असमाजिक तत्वों में है ही नही,तभी ये लोग इस तरह की शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहे हैं।

घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया है,अचानक हुई इस घटना का मुख्य किरदार आरोपी विजय गुप्ता है जिसके इशारे और उपस्थिति में इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस में घटना की रिपोर्ट लिखने के बाद रात करीब 7 बजे पुनः आरोपी चाकू और धारदार हथियार लेकर उससे मारपीट करने आए थे। पीड़ित ने दुबारा पुलिस को काल कर खुद को बड़े नुकसान से बचा लिया।

इधर यह जानकारी मिल रही है कि घटना को जब आरोपी अंजाम दे रहे थे,तब जिला मुख्यालय के पुलिस नियंत्रण कक्ष में कप्तान सदानंद कुमार के निर्देश पर SDOP दीपक मिश्रा शहर व जिले के थाना प्रभारियों के साथ पुनः साइबर क्राइम,सड़क दुर्घटना कम करने और e_DAR पोर्टल के संबंध में जानकारी दे रहे थे। इसी दरमियान खरसिया मंगल बाजार में पीड़ित दुकान संचालक के साथ दुकान के अंदर घुस के 10 से 12 युवक जिनमे सूरज गुप्ता, ओम गुप्ता व अन्य शामिल थे वो मारपीट कर रहे थें।

समाचार लिखे जाने तक पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार उसके साथ मारपीट करने वाले दो युवको को खरसिया पुलिस ने पकड़ने के बाद रात में छोड़ दिया था। अभी वे खुले घूम रहे है, ऐसे में उसका खरसिया जाकर दुकान चलाना खतरे से खाली नही है। अतः वो सपरिवार पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा। जब तब वो पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हो जाएगा तब तक अपनी दुकान खोलने खरसिया नही जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button