ब्रेकिंग न्यूज

विवादित भूमि को जमीन माफिया अमित रतेरिया ने दोबारा बेचा.. क्रेता विक्रेता के खिलाफ शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा थाने..

Spread the love

विवादित भूमि को जमीन माफिया अमित रतेरिया ने दोबारा बेचा.. क्रेता विक्रेता के खिलाफ शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा थाने..

लगातार भू माफियाओं के खिलाफ आता है आवेदन पर क्यों नही होती कार्यवाही.. कही साठ-गाठ तो नही..??

रायगढ़ : शहर के तमाम जमीन विवादों में सबसे ज्यादा चर्चित जमीन कारोबारी अमित रातेरिया का नया कारनामा सामने आया है। उसके द्वारा चंद महीने पहले बेची गई विवादित भूमि की अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई थी कि उक्त महा धूर्त कारोबारी के द्वारा उक्त भूमि के बचत टुकड़े को दुबारा से बेच दिया गया है। हालाकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूमि का पंजीयन नही हुआ है,पंरतु मोटी रकम लेकर जमीन का सौदा पक्का जरूर कर लिया गया है।

इस बात की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जमीन माफिया अमित रतेरिया सहित क्रेता महेद्र जयसवाल के खिलाफ थाना चक्रधरनगर और कलेक्ट्रेट में लिखित शिकायत लेकर ग्राम नवापाली का पीड़ित किसान पहुंचा।

पीड़ित किसान सहनी राम चौहान ने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन जमीन मामले की जानकारी होने के बावजूद पुनः दूसरी बार मेरी विवादित जमीन को जमीन माफिया अमित रतेरिया ने बेच दिया हैं।

इसके पहले जमीन माफिया अमित ने ग्राम नवापाली में स्थित किसान के कब्जे की भूमि 32/6 के एक टुकड़े को किसी संजय प्रतिभा जैन को बेच दिया था। अभी उस अवैध खरीद बिक्री का विवाद माननीय न्यायलय और पुलिस के पास जांच प्रक्रिया में था ही, कि जमीन माफिया अमित ने झूठी जानकारी या प्रलोभन देकर विवादित भूमि के बचे हिस्से को नए खरीददार और जमीन कारोबारी महेंद्र जयसवाल के बेच दिया। इस बात की जानकारी पीड़ित किसान सहनी राम को तब हुई जब वह अपनी जमीन पर कुछ काम कर रहा था तो उसे वेगन आर कार में आए कुछ गुंडा किस्म के लोगों ने जातिगत गाली कर गलौज कर जमीन खाली करने की धमकी देने लगे।


देखिए क्या कह रहा है किसान।।👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button