BUDGET

फास्टैग, SBI क्रेडिट कार्ड से लेकर PF तक….1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसे और टैक्स से जुड़े ये 7 नियम..

फास्टैग से लेकर पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट स्कीम, और बाकी पैसे-रुपयों से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी हो रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे, जिनका असर देश के हर मिडिल क्लास पर पड़ेगा.

1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. नए फाइनेंशियल ईयर के शुरुआत के साथ ही काफी कुछ बदल जाएगा. आपके पैसों से जुड़े नियम में बदलाव हो जाएंगे. FY2024-25 की शुरुआत होने के साथ ही आपके जीवन में पैसों और सेविंग से जुड़े कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. फास्टैग से लेकर पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट स्कीम, और बाकी पैसे-रुपयों से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी हो रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे, जिनका असर देश के हर मिडिल क्लास पर पड़ेगा.

FASTag का नया नियम

सबसे पहले फास्टैग पर बात करते है. 1 अप्रैल से फास्टैग से जुड़ा बड़ा बदलाव होने जा रहा है.अगर आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आपको 1 अप्रैल से दिक्कत हो सकती है. अगर आपके अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं करवाई है तो आज ही करा लें, क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे. इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा. आपको टोल पर दोगुना टोल टैक्स भरना होगा.बता दें कि NHAI ने फास्टैग कस्टमर्स से RBI के नियमों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है.

NPS सिस्टम में बदलाव
नए वित्तीय वर्ष में NPS पर यानी नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. अप्रैल महीने से पेंशन फंड नियामक यानी PFRDA नेशनल पेंशन सिस्टम के मौजूदा लॉगिन प्रोसेस में बदलाव करने का फैसला किया है. नया नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा. नए नियम के तहत एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए दो सत्यापन यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी. एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स को आधार सत्‍यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जर‍िये लॉगइन करना होगा. सिस्टम को और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा किया गया है.

पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन

पैन को आधार से लिंक करने के लिए कई बाद डेडलाइन को बढ़ाया गया है. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है. इसके बाद भी यदि कोई नियम फॅालो नहीं करता है यानी पैन को आधार से लिंक नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा. पैन कार्ड रद्द होने के मतलब है कि आप न तो बैंक अकाउंट खोल पाएंगे ना कोई बड़ी लेनदेन कर पाएंगे.पैन को एक्टिवेट कराने के लिए लेट पेमेंट के तौर पर 1000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

EPFO का नया नियम
नए वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. 1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नए नियम लागू करने जा रहा है. नए नियम के तहत यदि आप नौकरी चेंज भी करते हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा. यानी आपको नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी.अब तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रखने के बाद भी PF अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता है. नए वित्तीय वर्ष से ये झंझट खत्म हो जाएगा.

SBI क्रेडिट कार्ड

अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए है. एसबीआई 1 अप्रैल 2024 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बड़े बदलाव कर रहा है. 1 अप्रैल से अगर आपने रेंट पेमेंट किया तो आपको कोई भी रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा. कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू होगा.

LPG गैस का नया नियम

देशभर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं.हर महीने की तरह 1 अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होंगे. हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है,ऐसे में कुछ परिवर्तन होने की गुंजाइस नहीं है. फाइनेंशियल कैलेंडर खत्म होने में अभी भी 7 दिन बचे है.बेहतर है कि फाइनैंशल कैलेंडर के खत्म होने से पहले निपटा लें.

New Tax Regime

1 अप्रैल 2024 से, नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था बन जाएगी. यानी अगर आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है, तो आपको ऑटोमैटिक तौर पर नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरना होगा. बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से इनकम टैक्स नियमों में बदलाव किए गए थे. बता दें कि नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों को कोई आयकर नहीं देना होगा.

WhatsAppImage2024-01-27at1859541
WhatsAppImage2024-01-27at185954
WhatsAppImage2024-01-27at190002
WhatsAppImage2024-01-27at1900011
WhatsAppImage2024-01-27at185953
WhatsAppImage2024-01-27at1859531
WhatsAppImage2024-01-27at185959
WhatsAppImage2024-01-27at185952
WhatsAppImage2024-01-27at185957
WhatsAppImage2024-01-27at190001
WhatsAppImage2024-01-27at185955
WhatsAppImage2024-01-27at185958
WhatsAppImage2024-01-27at1859551
WhatsAppImage2024-01-27at1859561
WhatsAppImage2024-01-27at185956
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!