CG चुनाव 2023

अव्यवस्थाओं और मीलों लंबे जाम के बीच प्रधानमंत्री का जिला प्रवास सम्पन्न.. पीएम ने 6 हजार करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया..

अव्यवस्थाओं और मीलों लंबे जाम के बीच प्रधानमंत्री का जिला प्रवास सम्पन्न.. पीएम ने 6 हजार करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया..

रायगढ़ : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 4 बजे जिला प्रवास कोड़ातराई पहुंचे।

पी एम मोदी सबसे पहले विमान से जिदल एयर स्ट्रिप में उतरे,यहां से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर के जरिए कोड़ा तराई मैदान आए। एक साथ तीन हेलीकॉप्टर जब कोड़ातराई के मैदान में उतरे,तो भारी बारिश के बीच करीब दो घंटे से इंतजार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और सभा में उपस्थित हजारों लोग उत्साहित हो गए।

हवाई पट्टी से प्रधान मंत्री वाहन से सभा स्थल तक लाए गए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी वाहन में रहे पीएम ने अपने चित परिचित अंदाज में सभा में उपस्थित हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

यहां कार्यक्रम स्थल में, छ ग के डिप्टी सी एम टी एस सिंह देव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गोमती साय, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहीं।

मंच में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, अरुण साव ने पीएम मोदी का स्वागत संबोधन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़वासियों को पोरा त्योहार की बधाई प्रदेश के बहनों को तीजा की बधाई दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं सौगातो की बरसात करके जाते हैं। आज आप छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ से अधिक की सौगात देने आए है। इसके लिए मैं व्यक्ति रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

डॉ : रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बाद सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इससे पूर्व PM मोदी छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोरा का प्रतीक बैलों की पूजा की। लाखों की संख्या में पहुंचे जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “छत्तीसगढ़ भाई-बहनी, सियान महतारी मन ला मोर जय जोहार”। आप सभी इतनी बारिश के बीच इतनी असुविधा होते हुए भी दूर-दूर से हमें आशीर्वाद देने आए हैं और कई साथी तो शायद सुबह-सुबह ही घर से निकले होंगे छत्तीसगढ़ के हर कोने में मुझे मिलता है मेरे लिए मिलता है यह मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। यही आशीर्वाद मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति देता है। आज आप सबकी उपस्थिति देखकर मुझे लगता है कि पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है। आज मैं आज छत्तीसगढ़ में भी यही भाव यही उमंग यही उत्साह यही उत्सव देख रहा हूं।

विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने जी 20 और चंद्र यान का जिक्र किया। दोनो उपलब्धियों में छत्तीसगढ़ियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मंच से आपने राज्य की भूपेश सरकार और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी जम कर निशाना साधा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की अनेकों जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी लोगों से साझा की,साथ ही केंद्र की इन सभी योजनाओं का उचित लाभ पाने के लिए छ ग में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को जिताने की अपील की।

करीब दो घंटे कार्यक्रम स्थल में बिताने के बीच प्रधान मंत्री जी ने राज्य के जनता को 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की जन हितकारी योजनाएं समर्पित की। इन योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण इकानामी कोल रेल कॉरिडोर योजना रही।

इसके अलावा पीएम मोदी ने सभा के पूर्व कुछ स्थानीय आदिवासी परिवारों को ‘सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड’ भी दिया। पीएम ने कहा कि काउंसिल सीकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों तक जाती है। आदिवासी परिवारों में यह बहुत बड़ी चुनौती रही है। यह आदिवासी युवाओं के स्वास्थ्य और स्वाभाविक विकास को प्रभावित करता है। इसलिए भाजपा सरकार ने पहली बार इससे मुक्ति के लिए सिकल सेल से मुक्ति के लिए मेरे आदिवासी भाइयों बहनों बच्चों को मदद करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया इसके तहत सभी 7 करोड़ प्रभावितों की जांच की जाएगी। केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है कि आने वाले कुछ सालों में आदिवासी बच्चों को माताओं को सिकल सेल से मुक्ति दिला कर रहेंगे।

इस तरह दो से ढाई घंटे जन सभा में बिताने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वापस गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

वही इस सभा के लिए आसपास के 15 विधानसभाओं से विभिन्न वाहनों में लाएं गए लोगों की वजह एनएच में घंटों लम्बा जाम लगा रहा। हालाकि पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नही हुई।

हालाकि सभा स्थल की अव्वस्थाओं को लेकर दूर दराज। से आए बहुत से लोगों ने नाराजगी भी जताई। उपर से पूरे दिन रुक रुक कर होने वाली तेज बारिश ने जनसभा में आने जाने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी।

WhatsAppImage2024-01-27at1859541
WhatsAppImage2024-01-27at185954
WhatsAppImage2024-01-27at190002
WhatsAppImage2024-01-27at1900011
WhatsAppImage2024-01-27at185953
WhatsAppImage2024-01-27at1859531
WhatsAppImage2024-01-27at185959
WhatsAppImage2024-01-27at185952
WhatsAppImage2024-01-27at185957
WhatsAppImage2024-01-27at190001
WhatsAppImage2024-01-27at185955
WhatsAppImage2024-01-27at185958
WhatsAppImage2024-01-27at1859551
WhatsAppImage2024-01-27at1859561
WhatsAppImage2024-01-27at185956
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!